हाथरस: जिले में अभी तक थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटरों का नाम ही नोटिस बोर्ड पर अंकित रहता था, लेकिन अब नोटिस बोर्ड पर उनके नाम के साथ ही फोटो भी लगाई जाएगी. जिले के हर एक थाने में ऐसा होगा. अपर पुलिस अधीक्षक के इस आदेश के बाद थाना पुलिस अपने-अपने इलाके के हिस्ट्रीशीटरों के फोटो जुटाने में लग गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नोटिस बोर्ड पर फोटो लगने से लोग इन लोगों को पहचान सकेंगे. उनकी गतिविधियों पर आसानी से और अधिक निगरानी बनी रहेगी. इससे क्षेत्र के लोग हिस्ट्रीशीटरों को जान सकेंगे और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस को उसके बारे में जानकारी दे सकेंगे.
हिस्ट्रीशीटरों की नाम के साथ लगेगी फोटो
जिले में एक महिला थाना सहित 11 थाने हैं. महिला थाने में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या शून्य है. वहीं बाकी के 10 थानों में कुल 779 हिस्ट्रीशीटर हैं. सभी थानों में उनके क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरों का रिकॉर्ड उपलब्ध है. इन हिस्ट्रीशीटर के नाम हर एक थाने के नोटिस बोर्ड पर अंकित हैं, लेकिन अब इन नोटिस बोर्ड पर हिस्ट्रीशीटरों के नाम के साथ ही साथ उनकी फोटो भी लगाई जाएगी, ताकि लोग इन्हें पहचान सकें. इस आदेश के बाद सभी थानों की पुलिस अपने-अपने इलाकों के हिस्ट्रीशीटरों की फोटो जुटाने में लग गई है.