हाथरस: केंद्र और प्रदेश की सरकार जहां लोगों के स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी जोर दे रहा है. तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य महकमा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने से नहीं चूकता दिख रहा है. ऐसा ही एक मामला हाथरस के जिला महिला अस्पताल से सामने आया है. यहां पत्नी का इलाज कराने गए एक व्यक्ति को बिना इलाज के ही अस्पताल से वापस लौटा दिया गया.
हाथरस: जिला अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, मरीज को बिना इलाज लौटाया वापस - हाथरस जिला अस्पताल
जिला अस्पताल में कलयुग के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की घोर अंसवेदनहीनता और लापरवाही सामने आई है. जहां इलाज के लिए पत्नी को लेकर गए एक शख्स को बिना इलाज के ही वापस लौटा दिया गया. वहीं, जब इस मामले में डॉक्टरों से बात करने की कोशिश की गई तो वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
पत्नी को जिला अस्पताल ले जाता पीड़ित पति.
क्या है पूरा मामला
- एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस पर फोन किया.
- काफी देर बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई.
- युवक अपनी गर्भवती पत्नी को माल ढोने वाले रिक्शे में लेकर महिला अस्पताल पहुंचा.
- अस्पताल में तैनात किसी कर्मचारी ने पीड़ित महिला को स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं कराया.
- बेबस पति ने अपनी पीड़ित पत्नी को गोद मे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंचा.
- जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने महिला को भर्ती करने से मना कर दिया.
- महिला के पति को बाहर जाकर जांच व अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बोला गया.
- डॉक्टरों ने कहा कि जब तक जांच कराकर नहीं आओगे, तब तक मरीज को भर्ती नहीं किया जाएगा.
- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
- पीड़ित महिला के पति से जब बात की गई तो उसने बताया कि एम्बुलेंस को फ़ोन किया था, लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई.
एंबुलेंस नहीं आने पर मजबूरी में हमें मरीज को रिक्शा में लेकर जिला अस्पताल आना पड़ा. मेरी पत्नी बहुत परेशान है और डॉक्टर नहीं देख रहे हैं. बाहर जाकर अल्ट्रासाउंड कराने को कहकर भेज दिया है, मेरी पत्नी की तबीयत बहुत खराब है.
- पीड़ित महिला का पति