उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: महिला अस्पताल में हेल्दी बेबी शो का आयोजन, हेल्दी बच्चों को मिला पुरस्कार

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गुरुवार को नवजात देखभाल सप्ताह का समापन हेल्दी बेबी शो के साथ हुआ, जिसमें कई मां अपने छह माह तक के बच्चों के साथ शामिल हुईं. शो में पहले तीन हेल्दी बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए गए.

हेल्दी बेबी शो का आयोजन हुआ.

By

Published : Nov 22, 2019, 11:30 AM IST

हाथरस:जिला महिला अस्पताल में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया, जिसमें कई मां अपने छह माह तक के बच्चों के साथ शामिल हुईं. प्रतियोगिता में पहले तीन हेल्थी बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए. वहीं अस्पताल के सीएमएस ने जन्म से छह माह तक के बच्चों को स्तनपान कराए जाने पर जोर दिया.

हेल्दी बेबी शो का आयोजन हुआ.
हेल्दी बेबी शो का आयोजन
  • गुरुवार को नवजात देखभाल सप्ताह का समापन हेल्दी बेबी शो के साथ हुआ.
  • हेल्दी बेबी शो के आयोजन में माताएं अपने छह माह तक के बच्चे के साथ शामिल हुईं.
  • माताओं को बच्चों की देखभाल और खानपान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
  • कार्यक्रम में माताओं को नियमित टीकाकरण के बारे में भी बताया गया.
  • नवजात शिशु की आवश्यक देखभाल पर विस्तार से चर्चा हुई.
  • शो में पहले तीन हेल्दी बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए गए.
  • कार्यक्रम में करीब एक दर्जन माताएं अपने बच्चों के साथ शामिल हुईं.

हेल्दी बेबी शो इसलिए आयोजित किया जा रहा है कि हमारे देश के भविष्य जो बच्चे हैं, वह तंदुरुस्त हों. सरकार का पूरा जोर संस्थागत प्रसव पर है. बच्चे की पैदाइश ऐसी जगह हो जहां नवजात की देखभाल करने वाले मौजूद हों. संस्थागत प्रसव पर सरकार पैसा भी दे रही है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में जन जागरूकता फैलाने का है. प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को उनके वजन और मां की देखभाल के आधार पर विजेता घोषित किया गया है.
-डॉ. रूपेंद्र गोयल, सीएमएस, महिला जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details