हाथरस: जिले में रविवार को स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया गया, जिसमें सरकारी अस्पताल और निजी चिकित्सालयों के करीब 24 डॉक्टर शामिल हुए. यह कार्यक्रम नगर पालिका के चेयरमैन की ओर से आयोजित किया गया था. इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि हम इस मुसीबत से साथ मिलकर बाहर आ सकते हैं.
वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई लड़ने वालों में सबसे आगे स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिनके साथ दुर्व्यवहार भी सबसे अधिक हो रहा है. केंद्र सरकार ने भी 123 साल पुराने कानून में बदलाव के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी है. जिले में शनिवार की शाम डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत सम्मान हुआ. नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा की अगुवाई में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर आशीष शर्मा ने कहा कि डॉक्टर साक्षात भगवान होते हैं, उन्हें मैं प्रणाम करता हूं. उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि देश में अगर किसी से मानवीय भूल हुई हो तो उसे वह माफ कर दें.