उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: नगरपालिका कर्मचारियों को दी गई स्वास्थ्य किट - हाथरस नगरपालिका

यूपी के हाथरस में नगरपालिका कर्मचारियों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा किट दी गई है. किट में स्वास्थ्य और आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित चीजें कर्मचारियों को दी गई हैं.

etv bharat
कर्मचारियों को दी गई स्वास्थ्य किट.

By

Published : Jun 10, 2020, 5:16 PM IST

हाथरस: जिले की नगरपालिका ने कर्मचारियों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा किट दी है. किट में स्वास्थ्य और आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित चीजें दी गई हैं. नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने करीब 400 कर्मचारियों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा किट दी हैं.

हाथरस नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने करीब 400 कर्मचारियों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा किट दी हैं. किट में काढ़ा और होम्योपैथी की दवाएं भी शामिल हैं. नगर पालिका परिषद के पार्क में आयुष डॉक्टरों ने कर्मचारियों को किट के बारे में जानकारी दी. साथ ही किट के इस्तेमाल का तरीके भी बताया. आशीष शर्मा ने बताया कि उन्होंने आज कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट दी है. नगरपालिका के कर्मचारी कोरोना योद्धा बनकर फ्रंट लाइन पर लड़ रहे हैं.

कर्मचारियों को दी गई स्वास्थ्य किट.

उन्होंने बताया कि आयुष और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अनुशंसित चीजें आई हैं, जो हम सबसे पहले अपने कर्मचारियों को दे रहे हैं. कर्मचरी इन चीजों का इस्तेमाल करें. साथ ही इसका प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें. उन्होंने बताया कि कोरोना का कोई स्थाई इलाज नहीं है. यदि हमारी इम्यूनिटी स्ट्रांग होगी तो हम सभी कोरोना से लड़ सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details