उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: बागला जिला अस्पताल में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का हुआ समापन - बागला जिला अस्पताल

हाथरस के बागला जिला अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब साढ़े सात हजार मरीजों का इलाज किया गया.

etv bharat
स्वास्थ्य मेले में रंगारंग कार्यक्रम

By

Published : Jan 29, 2020, 5:11 AM IST

हाथरस: बागला जिला अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लगे दो दिन के स्वास्थ्य मेला में करीब साढे सात हजार मरीजों को इलाज दिया गया. मेला के दूसरे दिन मंच पर रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ. जिसमें एक नाटक मंडली ने भजन गाने के साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी.

दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन.

स्वास्थ्य मेला का दूसरा दिन

  • बागला जिला अस्पताल में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया.
  • इस मेले के दो दिनों में करीब साढ़े सात हजार मरीजों को इलाज किया गया.
  • मेला के दूसरे दिन नाटक के माध्यम से टीकाकरण का महत्व और मां के दूध के फायदे तो बताए गए.
  • नाटक के माध्यम से नाटक मंडली ने नशाखोरी के नुकसान भी समझाएं.

आज मेला का दूसरा व अंतिम दिन था. नाटक के द्वारा जनता के जागरूक करने का काम किया गया, ताकि लोगों की समझ में आए कि टीकाकरण समय से कराना है. इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को ज्यादा बेहतर समझाया जा सकता है.
-डॉ. बृजेश राठौर, सीएमओ

इसे भी पढ़ें -सहारनपुर जिला अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं 'वेंटिलेटर', प्रमुख अधीक्षक ने बताई ये वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details