हाथरस: जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 से निपटने की रणनीति तैयार की है. सीएमओ आवास पर हुई बैठक में सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने मौजूद नोडल अधिकारियों के साथ जिले भर का माइक्रो प्लान तैयार किया है.
हाथरस: स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 से लड़ने की बनायी रणनीति - कोरोना वायरस की जांच और इलाज
यूपी हाथरस में सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर के आवास पर बैठक हुई. इस दौरान सीएमओ ने नोडल अधिकारियों के साथ जिले भर का माइक्रो प्लान तैयार किया. साथ ही कोविड-19 से निपटने की रणनीति तैयार की.
कोविड-19 को लेकर बैठक
जिसमें सासनी क्षेत्र में ठहरे जमातियों में से चार की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आने से खास फोकस सासनी इलाके पर रहा. सीएमओ ने बताया कि 30 टीमें बनाकर कस्बा सासनी का सर्विलांस पूरा कर लिया गया है, जबकि इलाके के 16 गांव का सर्विलांस बाकी रह गया है, जो पूरा कर लिया जाएगा.
अभी तक स्वास्थ्य विभाग की रणनीति कामयाब होती चली आ रही थी, लेकिन बाहर से आए जमातियों ने इस पर पानी जरूर फेर दिया है.