उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः कोरोना संदिग्ध गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम को दो भागों में विभाजित किया गया है.

corona suspected pregnant woman.
हाथरस महिला जिला अस्पताल.

By

Published : May 26, 2020, 9:47 PM IST

हाथरसः जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयार है. इसके लिए जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम को दो भागों में बांटा गया है. एक भाग में संदिग्ध कोरोना गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की जाएगी और दूसरे भाग में सामान्य गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की जाएगी.

महिला अस्पताल का लेबर रूम दो भाग में विभाजित
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. दरअसल आने वाले समय में यदि कोई गर्भवती महिला कोरोना संदिग्ध दिखेगी तो उसके प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम को दो भागों में विभाजित किया गया है.

जिला महिला अस्पताल के सीएमएस रूपेंद्र गोयल ने बताया कि जिला अस्पताल में संदिग्ध कोरोना गर्भवती महिला की डिलीवरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संदिग्ध का प्रसव कराने में चिकित्सकों को डरने की जरूरत नहीं है. अस्पताल में पीपीई किट मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details