हाथरसः जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयार है. इसके लिए जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम को दो भागों में बांटा गया है. एक भाग में संदिग्ध कोरोना गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की जाएगी और दूसरे भाग में सामान्य गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की जाएगी.
हाथरसः कोरोना संदिग्ध गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार - कोरोना संदिग्ध गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम को दो भागों में विभाजित किया गया है.
महिला अस्पताल का लेबर रूम दो भाग में विभाजित
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. दरअसल आने वाले समय में यदि कोई गर्भवती महिला कोरोना संदिग्ध दिखेगी तो उसके प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम को दो भागों में विभाजित किया गया है.
जिला महिला अस्पताल के सीएमएस रूपेंद्र गोयल ने बताया कि जिला अस्पताल में संदिग्ध कोरोना गर्भवती महिला की डिलीवरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संदिग्ध का प्रसव कराने में चिकित्सकों को डरने की जरूरत नहीं है. अस्पताल में पीपीई किट मौजूद है.