हाथरस :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की घोषणा भले ही अभी ना हुई हो, लेकिन हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव चरड़पुरा के ग्रामीणों ने चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला लिया है. इसके लिए उन्होंने गांव में बैनर भी लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है- सड़क नहीं तो वोट नहीं.
'सड़क ठीक नहीं होगी तो वोट नहीं देंगे'
सिकंदराराऊ तहसील से गांव चरड़पुरा की दूरी करीब 15 किलोमीटर है. सिकंदराराऊ से लोग अपने निजी साधनों से कपासिया-वाजिदपुर मार्ग पर होते हुए जैसे-तैसे गांव के मोड़ तक पहुंच जाते हैं. लेकिन कपासिया-वाजिदपुर रोड से ढाई किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव चरड़पुरा तक पहुंचते-पहुंचते इंसान की हड्डी पसली चरमरा जाती है.
गांव के लोग बताते हैं कि सड़क खराब होने की वजह से रोजाना आने-जाने वाले लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. दूसरी तरफ, उस समय और संकट खड़ा हो जाता है, जब कोई बीमार हो जाता है या फिर कोई महिला गर्भवती को अस्पताल तक पहुंचाना होता है. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि यदि बिजली भी खराब हो जाती है, तो खराब सड़क की वजह से बिजली ठीक करने कर्मचारी भी कई-कई दिनों तक गांव में नहीं आते हैं.