उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों ने सीखे गणित के आसान और प्रभावी शिक्षण के गुर

गणित विषय को सरल बनाने के लिए शिक्षकों की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हाथरस में किया गया. जिले के गणित विषय के शिक्षक-शिक्षिका इस कार्यशाला में शामिल हुए. इस कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के गणितज्ञ गुरमीत सिंह शिक्षकों को नई तकनीक सिखा रहे हैं.

तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन.
तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन.

By

Published : Feb 6, 2021, 8:32 AM IST

हाथरस : गणित विषय को सरल रूप से समझाने के लिए यूपी के हाथरस जिले में तीन दिन की कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इस कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के गणितज्ञ गुरमीत सिंह गणित विषय के शिक्षकों को नई तकनीक सिखा रहे हैं. इसे सीखने के बाद यह शिक्षक इसे अपने छात्रों को बेहतर ढंग से समझा सकेंगे. यह कार्यशाला मथुरा के गोवर्धन की सर्व हितकारी शिक्षा प्रसार समिति द्वारा आयोजित की जा रही है. इस तकनीक को सीखने वाली टीचर भी मानते हैं कि इससे बच्चों में गणित विषय के प्रति इंटरेस्ट बढ़ेगा.

तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन.

गणित समझने का आसान तरीका
दरअसल भारत सरकार की राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की पहल पर मथुरा जिले के गोवर्धन की सर्वहितकारी शिक्षा प्रसार समिति द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है. जिसमें राष्ट्रपति से पुरस्कृत गणित प्रशिक्षक गुरमीत सिंह ने इसको सरलतम विधि से प्रशिक्षित करने के लिए पूरे भारतवर्ष में कार्यशालाओं का आयोजन कर रहे हैं. इसमें गणित विषय से संबंधित ज्यामितीय प्रमेय आदि की जटिल विसंगतियों को विभिन्न डिवाइसों के माध्यम से गणित विषय के शिक्षक और छात्रों को सरलता से प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है.

तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन.

आसानी से समझ सकेंगे छात्र
प्रशिक्षक गुरमीत सिंह ने बताया कि भारतवर्ष में गणित से संबंधित जितने भी शिक्षक और बच्चे हैं. उनको गणित प्रैक्टिकली समझाया जा सके, इसके लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ब्लैक बोर्ड पर जो डायग्राम बनाकर अध्यापक जबानी बोलते हैं, उसे लेकर बच्चों के मन मे कंफ्यूजन रह जाता है. लेकिन डिवाइस की मदद से वह रीडिंग नोट कर पाएंगे और बच्चों को मन में डायग्राम की लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि हाथरस जिले के गवर्नमेंट स्कूलों की और कुछ प्राइवेट स्कूलों के अध्यापक ट्रेनिंग लेने आए हैं. ट्रेनिंग लेने के बाद यह गणित से संबंधित प्रमेय प्रैक्टिकली आसानी से और प्रभावी ढंग से समझा सकेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को सीखने में कोई दिक्कत नहीं होगी, साथ ही अब रट्टा लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

दूर होगा गणित को लेकर डर

वहीं ट्रेनिंग लेने वाली एक अध्यापिका नीरजा राणा ने बताया कि इस तकनीक से बच्चों की शिक्षा बिल्कुल सुलभ होगी. उन्होंने कहा कि गणित विषय वैसे भी बोरिंग होता है. इसमें इंटरेस्ट क्रिएट करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है. जब तक कि हम उसे इंस्ट्रूमेंट से न जोड़ दें. उन्होंने बताया कि इससे बच्चे सब कुछ आसानी से सीख जाएंगे. उन्होंने कहा कि गणित विषय को लेकर बच्चों के मन में डर रहता है. उम्मीद है कि इस तकनीक से गणित विषय के प्रति बच्चों का डर दूर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details