उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: पुरानी 303 राइफल को पुलिस की बाय-बाय, मिलेगी इंसास और SLR - insas and slr rifle

हाथरस पुलिस अब पूरानी 303 राइफल की जगह पर अत्याधुनिक राइफल इंसास और एसएलआर से लैस हो रही है. हाथरस पुलिस ने इन आधुनिक हथियारों की कमी की डिमांड पुलिस अधिकारियों ने शासन को भेज दी है.

etv bharat
हाथरस पुलिस इंसास और SLR से होगी लैस.

By

Published : Dec 5, 2019, 12:11 PM IST

हाथरस: समय के साथ पुलिस विभाग में बदलाव देखने को मिल रहा है. पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली 303-राइफल उनकी हाथों में नहीं दिखेगी. अप पुलिसकर्मियों को इस राइफल की जगह अत्याधुनिक इंसास व एसएलआर मिलेगी. इन आधुनिक हथियारों की कमी की डिमांड पुलिस अधिकारियों ने शासन को भेज दी है.

हाथरस पुलिस इंसास और SLR से होगी लैस.
  • अभी तक प्रदेश में पुलिसकर्मियों के हाथ में 303 राइफल हुआ करती थी.
  • 303 राइफल की जगह पुलिस में इंसास और एसएलआर ले रही है.
  • इंसास और एसएलआर दोनों आधुनिक है.
  • पुलिसकर्मियों को असलहों का इस्तेमाल ड्यूटी के दौरान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- यूपी में बेखौफ होकर उद्योगपति करें निवेश: सीएम योगी

समय के साथ जो परिवर्तन हुआ है. उसमें उत्तर प्रदेश पुलिस में भी 303 राइफल के स्थान पर इंसास और एसएलआर इस्तेमाल होगी. जनपद में उपलब्ध इन आधुनिक असलहों को इस्तेमाल करने के लिए ड्यूटी में दिया जा रहा है. जितनी कमी है उसके लिए डिमांड भेज दी गई है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस

ABOUT THE AUTHOR

...view details