हाथरस: समय के साथ पुलिस विभाग में बदलाव देखने को मिल रहा है. पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली 303-राइफल उनकी हाथों में नहीं दिखेगी. अप पुलिसकर्मियों को इस राइफल की जगह अत्याधुनिक इंसास व एसएलआर मिलेगी. इन आधुनिक हथियारों की कमी की डिमांड पुलिस अधिकारियों ने शासन को भेज दी है.
- अभी तक प्रदेश में पुलिसकर्मियों के हाथ में 303 राइफल हुआ करती थी.
- 303 राइफल की जगह पुलिस में इंसास और एसएलआर ले रही है.
- इंसास और एसएलआर दोनों आधुनिक है.
- पुलिसकर्मियों को असलहों का इस्तेमाल ड्यूटी के दौरान दिया जा रहा है.