हाथरस: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से पुलिस के अधिकारियों ने जिले में सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है. लॉकडाउन के चलते पुलिस ने एक माह में 2,420 वाहन सीज कर 5.30 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. वहीं 151 मामले धारा 188 के अंतर्गत दर्ज किए गए हैं. लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने में हाथरस जिला रेंज में दूसरे नंबर पर रहा है.
कोरोना के चलते बिना अनुमति के किसी को जिले में एंट्री नहीं दी जा रही है. कोई ट्रक या अन्य वाहन अवैध रूप से लोगों को लेकर आया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के शुरूआत से ही पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.
10 थानों की कार्रवाई के आंकड़े
आदेश के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी. हाथरस में महज 11 थाने हैं. इसमें एक महिला थाना भी है. केवल 10 थानों ने अपने हाथरस जनपद को रेंज में दूसरे नंबर पर ला दिया है. एक माह में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर 151 मुकदमे दर्ज किए हैं. 2,420 वाहनों को सीज किया गया है. वहीं अर्थदंड के रूप में 5.30 लाख रुपये की वसूली भी की गई है.
34 बैरियर पर लगातार हो रही चेकिंग
जिले में 34 बैरियर पर लगातार चेकिंग की जा रही है. पुलिस ने 520 लोगों को लॉकडाउन तोड़ने पर गिरफ्तार कर उन्हें मुचलके पर छोड़ा है. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिले में बिना अनुमति के कोई भी वाहन अंदर नहीं आ सकता है. अगर कोई ट्रक या अन्य वाहन अवैध रूप से लोगों को लेकर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.