हाथरस:कोरोना संक्रमण के दौर में पुलिस की नेक छवि देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ हाथरस में भी देखने के मिला. यहां पुलिस ने प्रवासी मजदूर की गर्भवती पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में इलाज के खर्च के लिए 5500 रुपये भी जुटाकर दिए.
सामने आया पुलिस का मानवता भरा चेहरा दरअसल प्रवासी मजदूरों का घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. जिसको जो साधन मिल रहा, उससे घर लौट रहा है. जिसको साधन नहीं मिल रहे हैं, वह पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं.
एक प्रवासी मजदूर अपनी गर्भवती पत्नी के साथ हरियाणा के फरीदाबाद से खच्चर गाड़ी से हरदोई जिले के गांव मल्लावां के लिए निकला. प्रवासी मजदूर की गर्भवती पत्नी की तबियत जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके में आने पर बिगड़ने लगी.
पुलिसकर्मियों ने की मदद
जब इसकी जानकारी सिकंदराराऊ के एसएचओ प्रवेश राणा को मिली तो पहले तो उन्होंने एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. यहां डिलीवरी का सारा खर्च पुलिस कर्मियों ने ही दिया. जहां महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया है. बच्चे के जन्म के बाद इस परिवार को पुलिस वालों ने 5500 रुपये इकट्ठा करके दिए. वहीं इस परिवार को घर तक पहुंचाने के लिए गाड़ी का भी बंदोबस्त किया.