उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित कर हाथरस वृद्धा आश्रम में बांटा फल - हाथरस वृद्धा आश्रम

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) ने हाथरस पुलिस लाइन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रदर्शनी के स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यपाल ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित कर हाथरस वृद्धा आश्रम में फल वितरण किया.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

By

Published : Mar 4, 2023, 9:23 PM IST

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बोली.

हाथरस:जनपद में शनिवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पुलिस लाइन पहुंची. यहां राज्यपाल ने हाथरस पुलिस लाइन में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन स्थित सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. राज्यपाल ने स्वास्थ्य, दिव्यांग और इन्वेस्टमेंट समिट पर अधिकारियों से चर्चा की.

शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हाथरस पुलिस लाइन सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. यहां कृषि विभाग के स्टॉल पर लगे मोटे अनाजों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. राज्यपाल ने एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत आने वाली हींग के स्टॉल पर जानकारी ली कि इसमें क्या-क्या मिलाया जाता है. वहीं, वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत आने वाले दूसरे प्रोडक्ट रेडीमेड गारमेंट के स्टॉल की भी जानकारी ली. राज्यपाल ने पूछा कि इसके लिए कपड़ा कहां से आता है.



राज्यपाल ने यहां स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर विभागों की चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा कि महिलाएं नसबंदी का ऑपरेशन स्वेच्छा से कराती हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राज्यपाल को बताया कि यहां महिलाएं स्वेच्छा से आती हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें सलाह देती है. इसके बाद ही महिलाएं ऑपरेशन कराती हैं.

राज्यपाल ने सुरक्षित मातृत्व योजना को लेकर कहा कि उन्हें एक साल पहले राजभवन में बताया गया था कि अस्पताल में 84 फीसदी महिलाओं की डिलवरी हुई है. वहीं, 24 फीसदी महिलाओं ने एक घंटे के अंदर अपना दूध पिलाया था. उन्होंने कहा कि 2 घंटे के बाद दूध पिलाने का कोई मतलब नहीं है. राज्यपाल ने कहा कि जन्म के समय बच्चों में कई वायरस होते हैं. मां के एक घंटे के अंदर दूध पिलाने से 80 फीसदी वायरस अपने आप खत्म हो जाते हैं.



राज्यपाल ने ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में दिव्यांग लोगों से बातचीत की. इस दौरान एक दिव्यांग ने बताया कि वह सिलाई का काम करता है. राज्यपाल उससे घर में मशीन होने की बात पूछी. दिव्यांग ने कहा कि उसके घर में मशीन नहीं है. राज्यपाल ने तत्काल अधिकारियों को उस दिव्यांग को मशीन उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि दिव्यांग से कहा कि अब आपको डबल रोजगार मिल जाएगा. विवाह होने के बाद आपकी पत्नी भी आपके साथ सिलाई करेगी. वहीं, कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भ्रमण कर उन्होंने बच्चों से जानकारी ली. इसके बाद राज्यपाल ने बच्चों ने हाथ मिलाकर उन्हें होली की बधाई दी.


यह भी पढे़ं- BJP Meeting : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से कही यह बात, शाम को होगी कोर कमेटी की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details