हाथरस:सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार व अवैध वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिले के नगरीय विकास अभिकरण में पीओ डूडा के पद पर तैनात अंजू सिंह पर भ्रष्टाचार व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध वसूली करने के आरोप लगाए गए थे, जिसकी जांच शासन स्तर से सूडा विभाग द्वारा की जा रही थी.
हाथरस: भ्रष्टाचार व अवैध वसूली के मामले में पीओ डूडा अंजू सिंह निलंबित - hathras administration
हाथरस जिले में अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के मामले में पीओ डूडा के पद पर तैनात अंजू सिंह को निलंबित कर दिया गया है. मामले के जांच के बाद पता चला कि इन सब में उनका निजी ड्राइवर भी शामिल है.
पीओ अंजू सिंह भ्रष्टाचार के मामले में हुई पद से निलंबित
क्या है पूरा मामला-
- हाथरस से अवैध वसूली और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है.
- सरकारी महकमों के अधिकारियों पर आम जनता से पैसे वसूलने का आरोप.
- जिले के नगरीय विकास अभिकरण में पीओ डूडा के पद पर अंजू सिंह थीं.
- अंजू सिंह पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध वसूली का आरोप.
- अंजू सिंह अपने निजी ड्राइवर का इस्तेमाल अवैध वसूली में करती थीं.
- सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों से आवास दिलवाने का झूठा वादा.
- इस वादे के तहत वह लोगों को झांसा देती थीं.
- दोषी अंजू डूडा को अब पद से निलंबित कर दिया गया है.
अंजू सिंह को शासन स्तर से सूडा विभाग द्वारा निलंबित किया गया है. शासकीय कार्य में शिथिलता, प्राइवेट व्यक्ति जो इनका ड्राइवर है उसके माध्यम से सरकारी कार्य कराना व अवैध वसूली की शिकायत. इन दो तीन कार्य में दोषी पाए जाने पर इन को निलंबित किया गया है.
-प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी हाथरस