उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ मासूम हत्याकांड: हाथरस में फांसी की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रर्दशन - people protest in hathras

अलीगढ़ मासूम हत्याकांड को लेकर जिले के लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि हत्या के आरोपियों को चौराहे पर फांसी दी जाए.

फांसी की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रर्दशन

By

Published : Jun 8, 2019, 10:09 PM IST

हाथरस:जिले के नवीन मंडी परिसर में लोगों ने एकत्रित होकर अलीगढ़ जिले में हुई मासूम की निर्मम हत्या के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए काली पट्टी बांधकर आक्रोश जताया. इस दौरान लोगों ने कहा है कि यह जघन्य अपराध है. हत्या के आरोपियों को चौराहे पर फांसी देने की सरकार से मांग की.

फांसी की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रर्दशन

लोगों में भारी आक्रोश

  • नवीन मंडी परिषद में लोगों ने एकत्रित होकर अलीगढ़ जिले के टप्पल में हुई ढाई साल की बच्ची के साथ घटना के विरोध में एक आक्रोश सभा का आयोजन किया.
  • इस सभा में लोगों ने मृतक बच्ची की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ करते हुए हत्या आरोपियों को बीच चौराहे पर फांसी देने की मांग की.
  • लोगों ने कैंडल जलाकर मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जमकर आक्रोश व्यक्त किया.

ढाई वर्ष की बच्ची के साथ जो जघन्य अपराध इन दरिंदों ने किया है. उसके लिए हम लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि ऐसा कठोर कानून बने, जिससे कि ऐसे अपराधी समाज में खुलेआम न घूम सके. उनको बीच चौराहे पर फांसी की सजा दी जाए.

-प्रवीण वार्ष्णेय, राष्ट्रीय महासचिव, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स


अलीगढ़ के टप्पल में जो जघन्य कृत्य हुआ है. ऐसे दुराचारिओं को सरकार कठोर कानून बनाकर बीच चौराहे पर फांसी दे. जिससे आगे ऐसा कोई कृत्य न हो सके और हमारा समाज, हमारी बेटी, हमारे बच्चे सुरक्षित रह सकें.

-राकेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष, आढ़तिया संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details