हाथरस:जिले के नवीन मंडी परिसर में लोगों ने एकत्रित होकर अलीगढ़ जिले में हुई मासूम की निर्मम हत्या के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए काली पट्टी बांधकर आक्रोश जताया. इस दौरान लोगों ने कहा है कि यह जघन्य अपराध है. हत्या के आरोपियों को चौराहे पर फांसी देने की सरकार से मांग की.
लोगों में भारी आक्रोश
- नवीन मंडी परिषद में लोगों ने एकत्रित होकर अलीगढ़ जिले के टप्पल में हुई ढाई साल की बच्ची के साथ घटना के विरोध में एक आक्रोश सभा का आयोजन किया.
- इस सभा में लोगों ने मृतक बच्ची की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ करते हुए हत्या आरोपियों को बीच चौराहे पर फांसी देने की मांग की.
- लोगों ने कैंडल जलाकर मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जमकर आक्रोश व्यक्त किया.
ढाई वर्ष की बच्ची के साथ जो जघन्य अपराध इन दरिंदों ने किया है. उसके लिए हम लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि ऐसा कठोर कानून बने, जिससे कि ऐसे अपराधी समाज में खुलेआम न घूम सके. उनको बीच चौराहे पर फांसी की सजा दी जाए.