उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Sep 3, 2020, 1:56 PM IST

ETV Bharat / state

हाथरस: नगर पालिका परिषद ने किया पीएम स्वनिधि योजना का प्रचार

उत्तर प्रदेश के हाथरस में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और नगर पालिका के अधिकारियों ने पीएम स्वनिधि योजना का प्रचार प्रसार किया. इस दौरान नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने योजना के लिए पात्र लोगों से सरकार की इस योजना का लाभ उठाने की अपील की.

Hathras news
पीएम स्वनिधि योजना का प्रचार करते नगर पालिका अध्यक्ष

हाथरस:पीएम नरेंद्र मोदी ने रेहड़ी, पटरी, ठेले आदि के माध्यम से आजीविका चलाने वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का पिछले दिनों शुभारंभ किया था. यूपी के हाथरस जिले में नगर पालिका परिषद ने शहर के कई बाजारों में इसका प्रचार प्रसार किया. नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने लोगों से अपील की कि पात्र लोग इस योजना का लाभ लें. उन्होंने बताया कि इस योजना में लाभार्थियों को दस हजार रुपए का लोन मिलेगा. जो उन्हें बारह किस्तों में वापस करना होगा.

पीएम स्वनिधि योजना का प्रचार करते नगर पालिका अध्यक्ष
बुधवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा, ईओ विवेकानंद ने इस योजना से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के साथ नगर के नयागंज, बारहद्वारी, पत्थर बाजार, पसरट्टा बाजार, नजिहाई बाजार, घंटाघर आदि बाजारों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संबंध में प्रचार प्रसार किया. पालिका अध्यक्ष और पालिका की टीमों ने नगर में इस योजना के संबंध में पम्पलेट भी वितरित किया. पालिका अध्यक्ष ने इस मौके पर योजना के लिए पात्र आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों से समस्त अभिलेखों के साथ आवेदन करने का अनुरोध किया.
लोगों को पीएम स्वनिधि योजना के बारे में बताते नगर पलिका चेयरमैन

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को 50 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जिसकी उन्हें रसीद दी जाएगी. चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत छोटे-छोटे व्यापारियों को दस हजार रुपए का लोन दिया जाना है. नगरपालिका द्वारा संचालित इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के गरीबों को लोन दिया जाएगा जो उन्हें निर्धारित किस्तों में जमा करना होगा.

हाथरस नगर पालिका ने 3791 लोगों को यह ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. हालांकि पालिका चाहे तो इस से अधिक लोगों को भी यह ऋण दे सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details