हाथरस:नगर पालिका ने बढ़ती सर्दी को देखते हुए बृहस्पतिवार की शाम को रोडवेज बस स्टैंड पर रैन बसेरे शुरुआत कर दी. नगरपालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने ने रैन बसेरे का शुभारंभ करते हुए लोगों से अपील की है कि, वे ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे ना रुकें. साथ ही कोविड-19 के खतरे को देखते हुए रैन बसेरे में उचित दूरी बनाकर रखें.
हाथरस नगर पालिका ने रोडवेज बस स्टैंड पर शुरू किया रैन बसेरा - executive officer of Hathras municipality
ठंड का मौसम आते ही उत्तर प्रदेश के हाथरस में नगर पालिका ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए रोडवेज बस स्टैंड पर रैन बसेरे की शुरुआत कर दी है. गुरुवार को नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने इस का शुभारंभ किया.
हाथरस नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा और अधिशासी अधिकारी विवेकानंद ने जिले रोडवेज बस स्टैंड पर रैन बसेरे का शुभारंभ किया.
इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि कोविड-19 चल रहा है. यहां ठहरते समय उचित दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा. उन्होंने कहा कि यहां भोजन, पानी की व्यवस्था हमारी नगरपालिका कर रही है. जनपद वादियों से प्रार्थना करता हूं कि ठंड में खुले में न रहें, रैन बसेरा में रहें. उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा कंबल वितरण और अलाव के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. ठंड से बचने के लिए इनका भी लाभ लें.
सर्दी की शुरुआत होते ही नगर पालिका ने हाथरस रैन बसेरा शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर लोग इन रैन बसेरों में ठहरेंगे और कोरोना संक्रमण का ख्याल कर उचित दूरी बनाकर रहेंगे.