हाथरस: जनपद के हाथरस नगर पालिका की सीमा का विस्तार हुआ है. नगर की सीमा पहले से करीब चार गुनी बढ़ा दी गई है. अब शहरी क्षेत्र से सटी 30 ग्राम सभाएं हाथरस नगर पालिका का हिस्सा होंगी. ग्राम सभाओं के लोगों ने नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा का स्वागत करने के साथ ही उनका अभिनंदन किया.
ग्रामीण क्षेत्रों के वाशिंदों में खुशी की लहर
ग्रामीण क्षेत्रों के वाशिंदे, जिन्हें नगरपालिका से जोड़ा जाना है उनमें खुशी का माहौल है. लोगों को उम्मीद है कि अब उनके घरों में पानी नहीं भरेगा. उन्हें वह सब सुविधाएं मिलेंगी, जो शहर के लोगों को मिलती हैं. इसी को लेकर कई ग्राम सभा के लोगों ने बुधवार को नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा का अभिनंदन किया.