हाथरसःपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार, एसपी गौरव बंसवाल और सीएमओ डॉक्टर बृजेश राठौर के साथ बैठक कर कोरोना महामारी के मुद्दे पर बातचीत की. सांसद ने अधिकारियों से संसाधनों के बारे में भी जानकारी ली.
हाथरसः कोविड-19 को लेकर सांसद राजवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक - डीएम, एसपी और सीएओ के साथ बैठक
उत्तर प्रदेश के हाथरस में कोरोना वायरस के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने डीएम, एसपी और सीएमओ के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए जिले में मौजूद सभी संसाधनों की जानकारी प्राप्त की.
सांसद ने अधिकारियों के साथ की बैठक.
सांसद राजवीर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश थे कि जिले में जाकर डीएम, एसपी और सीएमओ से बैठक करें, जिससे पता चल सके कि क्षेत्र में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए क्या स्थिति है. सांसद ने बताया कि जिले में व्यवस्थाएं ठीक-ठाक हैं. वहीं सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. जिले में कुछ संसाधनों की कमी है उनको पूरा करा लिया जाएगा. सांसद ने कहा कि जिले में चार पॉजिटिव केस निकले थे, जो अब नेगेटिव आ चुके हैं. सांसद ने कहा यह जिला इस लड़ाई में नंबर वन आएगा.