हाथरस: स्वास्थ्य विभाग मुर्दों को भी वैक्सीन लगाने लगा है. ऐसा ही मामला हाथरस जिले में सामने आया है. यहां कस्बा मुरसान में एक मृतक के यहां फोन पर उसे कोरोना की सेकंड डोज सफलतापूर्वक लगाए जाने का मैसेज पहुंचा. इस मैसेज के पहुंचने पर मृतक के परिवार में अफरा-तफरी मच गई. परिवार के लोगों का कहना है कि इसके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
जिले के कस्बा मुरसान में रहने वाले विनोद कुमार अग्रवाल के कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट डोज 5 जून 2021 को लगी थी. उनको सेकंड डोज 18 सितंबर 2021 को लगाई जानी थी, लेकिन वह अपनी सेकंड डोज नहीं लगवा पाए. इस बीच 9 जनवरी 2022 को उनकी मौत हो गई थी. 28 जनवरी को कोरोना की सेकंड डोज सफलतापूर्वक लगाएं जाने का मैसेज उनके यहां मोबाइल पर पहुंचा तो यह देखकर परिवार के सभी लोग हैरान थे.