हाथरस:यूपी के हाथरस गैंगरेप मामले में पीड़ित परिवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 12 अक्टूबर को बुलाया है. परिजनों का कहना है कि वे केवल इतना चाहते हैं कि बेटी को इंसाफ मिले, यही गुहार वे कोर्ट से करेंगे. बता दें, वे लखनऊ रवाना होने के लिए तैयार हैं. सिर्फ पुलिस प्रशासन को आकर ले जाने का इंतजार है.
हाथरस गैंगरेप मामला: हाईकोर्ट में सुनवाई कल, कड़ी सुरक्षा के बीच आज रवाना होगा पीड़ित परिवार - hathras gangrape case
हाथरस गैंगरेप और हत्या मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 12 अक्टूबर को पीड़ित परिवार को बुलाया है. इस परिवार को रविवार यानी 11 अक्टूबर को दोपहर चलने के लिए तैयार रहने को कहा गया था. परिवार के पांच सदस्य जाने के लिए तैयार हैं.
पीड़ित पिता ने कहा
पीड़ित पिता ने कहा, "मैं, मेरी पत्नी, दो बेटे और बेटे की बहू हम पांच लोगों को लखनऊ हाईकोर्ट की बेंच में जाना है. पुलिस और प्रशासनिक के लोगों ने हमें आज दोपहर जाने का समय दिया है. हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. वे कोर्ट में बताएंगे जो उनकी बेटी के साथ दरिंदगी हुई है. परिवार चाहता है कि बेटी को इंसाफ मिले. यही गुहार वे कोर्ट से करेंगे".
क्या है पूरा मामला
बता दें, हाथरस में 14 सितंबर को एक 19 साल की दलित लड़की के साथ 4 लोगों ने गैंगरेप किया था. आरोपियों ने लड़की की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ भी काट दी थी. दिल्ली में इलाज के दौरान 29 सितंबर को पीड़िता की मौत हो गई. चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. हालांकि, पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म नहीं हुआ था.