उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: पीड़ित परिवार ने जारी किया पत्र, लोगों से विरोध न करने की अपील - rape case in hathras

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद राजनैतिक दल के लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच पीड़ित परिवार ने एक पत्र जारी कर लोगों से किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन न करने की अपील की है.

protest in hathras
हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद सपाइयों का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 1, 2020, 3:58 PM IST

हाथरस: हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद चारो तरफ पुलिस प्रशासन और सरकार की किरकिरी हो रही है. राजनीतिक दल के लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. वहीं पीड़ित परिवार का एक पत्र जारी हुआ है, जिसमें मृतका के पिता ने कहा है कि उनकी मुख्यमंत्री से बातचीत हुई थी. उनके आश्वासन से मैं संतुष्ट हूं. उनका आभार व्यक्त करता हूं. इस पत्र में यह भी लिखा है कि इस दुख की घड़ी में जिन लोगों ने मेरा साथ दिया है, उनका आभार व्यक्त करता हूं. सभी लोगों से अपील करता हूं वह कि किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन न करें. मैं प्रशासन से पूरी तरह से संतुष्ट हूं.

पीड़ित परिवार ने पत्र किया जारी.

वहीं समाजवादी पार्टी के लोगों ने इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह सब प्रशासन के दबाव में लिखा गया है. प्रशासन जो चाहे वह कर सकता है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मूलचंद निम ने कहा है कि कि प्रशासन ने परिवार वालों से जबरदस्ती लिखवा लिया है कि हमने शव को अपनी मर्जी से जलाया है. वह प्रशासन-शासन की गतिविधियों से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा जबकि परिवार के लोग परेशान हैं. शासन-प्रशासन दबाव बना कर कुछ भी लिखवा सकता है

हालांकि पीड़ित परिवार की अपील के बाद भी राजनेताओं पर इस पत्र का कोई फर्क नहीं पड़ा है. गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए हैं. दोनों नेताओं का कहना है कि वो पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे. हालांकि, एक्सप्रेस वे के पास राहुल-प्रियंका के पैदल मार्च को रोक लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details