हाथरस:जिले का बेसिक शिक्षा विभाग मानव संपदा पोर्टल पर फीडिंग में अव्वल रहा है. यहां शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर फीडिंग कार्य लक्ष्य के सापेक्ष 99 फीसदी पूरा हो चुका है. बीएसए ने इस कार्य में लगे अपने विभाग के लोगों को बधाई दी. इसके साथ ही सभी बीईओ को प्रशस्ति पत्र दिए हैं.
बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों से संबंधित पूरा ब्यौरा ऑनलाइन किया जा रहा है, ताकि विभाग की हर सूचना एक क्लिक पर उच्च अधिकारियों को मिल सके. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का समय 30 जून तक दिया गया. बीआरसी केंद्रों पर खंड शिक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में डाटा पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया चली थी. प्रदेश की मानव संपदा फीडिंग की लिस्ट मंगलवार को बीएसए मनोज कुमार मिश्र को मिली थी.
हाथरस जिला मानव संपदा पोर्टल पर फीडिंग में प्रदेश में अव्वल - हाथरस जिला मानव संपदा पोर्टल पर फीडिंग में अव्वल
उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला मानव संपदा पोर्टल पर फीडिंग में प्रदेश भर में अव्वल रहा. शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर फीडिंग कार्य लक्ष्य के सापेक्ष 99 फीसदी पूरा हो चुका है. प्रदेश की मानव संपदा फीडिंग की लिस्ट मंगलवार को बीएसए मनोज कुमार मिश्र को मिली थी.
हाथरस जिले ने प्रदेश में सबसे पहले मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षा मित्रों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का डाटा अपलोड कर दिया गया था. जिले का डाटा 4,977 के सापेक्ष 4,905 फीड हो चुका है. 99 फीसदी डाटा फीड हो जाने पर बीएसए ने बीआरसी केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों की एआरपी और बीईओ को बधाई दी. अच्छा कार्य करने पर बीईओ को प्रशस्ति पत्र दिए हैं. प्रदेश में अव्वल स्थान पर रहने और पुरस्कृत किए जाने से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी खुश हैं.
मानव संपदा फीडिंग में जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है. यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है. यह सब एकजुट होकर काम करने से ही संभव हो सका है. सभी बीईओ को प्रशस्ति पत्र दिए हैं.
-मनोज कुमार मिश्र, बीएसए