हाथरस: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले हाथरस के बीजेपी विधायक हरिशंकर माहौर का इस्तीफा गुरुवार को सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया. जब इस पत्र के संबंध में उनसे बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि पत्र फर्जी है. भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है. इस पार्टी को मैं कैसे छोड़ सकता हूं.
जानकारी देते बीजेपी विधायक हरिशंकर माहौर गुरुवार को हाथरस जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिशंकर माहौर का इस्तीफा सामने आया. इस पत्र में लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान ब्राह्मण, दलित, पिछड़ा समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई है और ना ही उन्हें उचित सम्मान दिया गया.
प्रदेश सरकार ने दलित, पिछड़े, किसान, बेरोजगार, नौजवानों, छोटे, लघु व मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की उपेक्षा की है. प्रदेश सरकार के कूटनीतिक रवैए के कारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. ये इस्तीफा देखने के बाद समर्थन विधायक हरिशंकर माहौर के पास पहुंचने लगे. वो खुद भी हैरान थे. पत्र देखने के बाद उन्होंने इसे फर्जी करार दिया.
भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिशंकर माहौर का फर्जी इस्तीफा वायरल ये भी पढ़ें- UP Election 2022: सपा-रालोद गठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
उन्होंने कहा कि इस पर मेरे साइन नहीं है. पार्टी और मेरी छवि धूमिल करने के लिए ऐसा किया गया है. लोग इतना नीचे गिर सकते हैं, मैं सोच भी नहीं सकता हूं. मेरी पुलिस अधीक्षक से बात हो गई है. शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराउंगा. पुलिस जांच करेगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी. भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है. पार्टी से दगा करना मैंने सीखा ही नहीं है. इस पार्टी ने मुझे चार बार विधायक बनाया है. विधायक हरिशंकर माहौर ने लोगों को वायरल पत्र के साथ अपना लेटर हेड दिखाया और कहा कि दोनों में बहुत अंतर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप