हाथरस: कोरोना काल में बंद हुई हाथरस किला स्टेशन से दिल्ली तक चलने वाली एचएडी ट्रेन करीब एक साल बाद एक मार्च से फिर से शुरू हुई थी. इस ट्रेन का संचालन हाथरस शहर से 12 किलोमीटर दूर स्थित हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन से किया गया था. लोगों की विशेष मांग पर इस ट्रेन को शनिवार से हाथरस किला स्टेशन से फिर से शुरू किया गया. ट्रेन का हाथरस किला स्टेशन से संचालन होने पर लोगों में उत्साह दिखाई दिया. इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि यह ट्रेन हाथरस की लाइफ लाइन है. यह ट्रेन हाथरस नगर की जन भावनाओं से जुड़ी है जो हमेशा रेलवे को मुनाफा देगी.
इसे भी पढ़ें-10 माह बाद पटरी पर दौड़ी पैसेंजर ट्रेन
हाथरस किला स्टेशन से एचएडी का संचालन
पूर्व में जो ट्रेन हाथरस किला से दिल्ली जंक्शन को जाती थी उसको कोरोना के चलते बंद कर दिया गया था. एक बार फिर इस ट्रेन का संचालन शुरू किया गया. ट्रेन हाथरस किला से न चलकर हाथरस जंक्शन से संचालित की गई. नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने हाथरस किला स्टेशन से संचालन के प्रयास किए. शनिवार से फिर ट्रेन का संचालन हाथरस किला स्टेशन से दिल्ली जंक्शन के लिए शुरू हुआ है.
स्टेशन पर किया रेलवे अधिकारी कर्मचारियों का स्वागत
ट्रेन के हाथरस जंक्शन स्टेशन के बजाय हाथरस किला स्टेशन से फिर से शुरू होने पर नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने किला स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व यात्रियों को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया.
'हाथरस की लाइफ लाइन है ये ट्रेन'
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि इस ट्रेन का पुनः संचालन हाथरस फोर्ट से हुआ है. हाथरस के लोग अपने व्यापार व अन्य कार्यों को फिर से बिना किसी परेशानी के शुरू कर सकेंगे. चेयरमैन ने इस ट्रेन के हाथरस किला स्टेशन से संचालन के लिए रेलवे अधिकारियों कर्मचारियों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन हाथरस की लाइफ लाइन है, साथ ही जन भावनाओं से जुड़ी है. इसके अलावा यह रेलवे को अच्छा लाभ देगी.