हाथरस: जिले के रुहेरी गांव में बुधवार को रंग-गुलाल के गोदाम में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की करीब चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि आग में लाखों का नुकसान हुआ है.
आग लगने का कारण नहीं पता
मामला जिले के थाना हाथरस गेट इलाके का है. गांव रुहेरी में आरबी डाई केमिकल के नाम से रंग और गुलाल का गोदाम स्थित है. बुधवार सुबह इस गोदाम में अचानक आग लग गई. आस पास के लोगों ने इसकी सूचना फैक्ट्री मालिकों और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची. करीब चार घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग को बुझाया.