हाथरस: जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके के गांव फुलरई मुगल गढ़ी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति को लोगों ने तमंचे और कारतूस के साथ पकड़ा है. आरोप है कि पकड़ा गया व्यक्ति पूर्व प्रधान है और वह वर्तमान प्रधान को गोली मारने के लिए आया था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- जिले के गांव फुलरई मुगल गढ़ी का एक वीडियो वायरल हुआ है.
- इसमें कुछ लोगों ने गांव के पूर्व प्रधान धारा सिंह को तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ा है.
- पकड़े जाने पर वह तमंचा छिपाने की कोशिश करता है. लेकिन लोग उसके हाथ मे तमंचा दिखाते हैं.
- आरोप है कि वह वर्तमान गांव प्रधान महावीर की हत्या करने की फिराक में था.
- ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.
- पुलिस ने वर्तमान प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.