उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः ग्राम पंचायत सदस्यों ने एडीओ पंचायत पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - hathras news

सासनी देहात क्षेत्र के ग्राम पंचायत सदस्यों ने एडीओ पंचायत सहपऊ फौरन सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है, जिसकी जांच जारी है.

ग्राम पंचायत सदस्यों ने एडीओ पंचायत पर लगाए गंभीर आरोप.

By

Published : May 6, 2019, 6:49 PM IST

हाथरस : जनपद में सासनी देहात क्षेत्र के ग्राम पंचायत सदस्यों ने एडीओ पंचायत सहपऊ फौरन सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है.

ग्राम पंचायत सदस्यों ने एडीओ पंचायत पर लगाए गंभीर आरोप.


सासनी देहात के ग्राम प्रधान की रोड दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. इसलिए कार्यकारिणी अध्यक्ष का चयन करने के लिए सोमवार को बैठक रखी गई थी. बैठक में फौरन सिंह को पीठासीन अधिकारी नामित किया गया. पीठासीन अधिकारी नामित होने के बाद भी एडीओ बैठक में नहीं पहुंचे. इसके बाद समस्त ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी के समक्ष मामले की शिकायत करते हुए पीठासीन अधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.


क्या है पूरा मामला

  • सासनी तहसील के सासनी देहात गांव के ग्राम प्रधान की मृत्यु हो गई.
  • जनपद में प्रशासन उप-चुनाव की तैयारी कर रहा है.
  • सोमवार को कार्यकारिणी अध्यक्ष का चयन करने के लिए बैठक रखी गई.
  • प्रशासन ने बैठक में एडीओ पंचायत सहपऊ फौरन सिंह को चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी नामित किया.
  • पीठासीन अधिकारी नामित होने के बाद भी एडीओ पंचायत बैठक में नहीं पहुंचे.
  • ग्राम पंचायत सदस्यों ने एडीओ पंचायत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
  • सदस्यों का आरोप है कि एडीओ पंचायत ने दूसरे दल से 20 हजार रुपये की रिश्वत ली है.


सदस्यों ने जिलाधिकारी से लिखित रूप में शिकायत की है. एडीओ पंचायत सहपऊ को चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी नामित किया गया था और वह सोमवार को होने वाली बैठक में कार्यकारिणी अध्यक्ष नामित होने के बाद भी नहीं पहुंचे. मामले की जांच सौंप दी गई है.
बनवारी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details