हाथरसःजिले में मेलों की शुरुआत रंगभरनी एकादशी से गोविन्द भगवन के रथयात्रा से ही शुरू हो जाती है. यह रथयात्रा बहुत ही ऐतेहासिक है जो निरंतर 110 वर्ष से निकाली जा रही है. इस रथयात्रा की शुरुआत 1912 में हुई थी.
हाथरस जिले के खाती खाने के भांग वाले नोहरा पर इस रथ का निर्माण हुआ था. 1976 में रथ के पहिए खराब होने पर भक्तो द्वारा इस तीन मंजिले रथ में हवाई जहाज के पहिए लगवाए गए थे. रथयात्रा वार्ष्णेय समाज द्वारा निकाली जाती है. परम्परागत रूप से श्री गोविन्द भगवान के मंदिर से शुरू हुई रथयात्रा नगर के विभिन्न भागों में घूमती है और लोग रथ में विराजमान श्री गोविन्द भगवान की पूजा अर्चना करते हैं.