उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में आयोजित हुआ श्री गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव - श्री गोविंद भगवान

यूपी के हाथरस में होली के बाद मंगलवार को श्री गोविंद भगवान की परम्परागत रथयात्रा निकाली गई. इस रथ महोत्सव का महत्व यह है कि इसे किसी वाहन द्वारा भ्रमण नहीं कराया जाता. श्री गोविन्द भगवान के भक्त ही उनके रथ को खींचते हैं और उन्हें नगर का भ्रमण कराते है. यात्रा में विभिन्न झांकिया भी शामिल होती हैं.

हाथरस में रथयात्रा.
हाथरस में रथयात्रा.

By

Published : Mar 31, 2021, 3:46 AM IST

हाथरसःजिले में मेलों की शुरुआत रंगभरनी एकादशी से गोविन्द भगवन के रथयात्रा से ही शुरू हो जाती है. यह रथयात्रा बहुत ही ऐतेहासिक है जो निरंतर 110 वर्ष से निकाली जा रही है. इस रथयात्रा की शुरुआत 1912 में हुई थी.

रथयात्रा.

हाथरस जिले के खाती खाने के भांग वाले नोहरा पर इस रथ का निर्माण हुआ था. 1976 में रथ के पहिए खराब होने पर भक्तो द्वारा इस तीन मंजिले रथ में हवाई जहाज के पहिए लगवाए गए थे. रथयात्रा वार्ष्णेय समाज द्वारा निकाली जाती है. परम्परागत रूप से श्री गोविन्द भगवान के मंदिर से शुरू हुई रथयात्रा नगर के विभिन्न भागों में घूमती है और लोग रथ में विराजमान श्री गोविन्द भगवान की पूजा अर्चना करते हैं.

रथयात्रा में शामिल लोग.

भगवान भ्रमण के दौरान भक्तों को देते हैं आशीर्वाद

गोविंद भगवान के भक्त प्रवीण वार्ष्णेय ने बताया कि यह वेद भगवान का 110 वां रथ महोत्सव है. तीन मंजिला रथ जिसमें हवाई जहाज के पहिए लगे हुए शहर में भ्रमण करता है. गोविंद भगवान भ्रमण के दौरान भक्तों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. कोरोना का असर भी इस बार इस रथ महोत्सव में देखने को मिला. जहां हर बार इसमें दो दर्जन से अधिक झांकियां होती थीं. इस बार वह सीमित संख्या में दिखीं.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : इंसाफ का इंतजार कर रहे बेटी के आंसू...

ABOUT THE AUTHOR

...view details