उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरेआम महिला के गले से छीनी चेन, हुए फरार - hathras police

हाथरस जिले के सासनी कस्बे में मंगलवार सुबह दो बदमाश दूध लेने जा रही महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. महिला के बेटे ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

सरेआम महिला के गले से छीनी चेन.
सरेआम महिला के गले से छीनी चेन.

By

Published : Jun 15, 2021, 8:59 AM IST

हाथरस: जिले के सासनी कस्बे में दूध लेने जा रही एक महिला के गले से बदमाशों ने सोने की चेन और पेंडल खींच लिया और तमंचा दिखाकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित महिला ने इसकी जानकारी कोतवाली सासनी में दी है.

दरअसल, सासनी कस्बे के रामलीला ग्राउंड में रहने वाले दिनेश चंद गुप्ता की पत्नी कमलेश गुप्ता मंगलवार की सुबह रोजाना की तरह दूध लेने निकली थीं. जब वह प्रकाश एकेडमी के बराबर लोहर्रा रोड पर पहुंची थी तभी बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पास रुक गए. एक ने उन्हें आगे से कवर किया और दूसरे ने पीछे से और उनके गले में पड़ी सोने की चेन और पेंडल खींच लिया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाश तमंचा दिखाकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर कुछ लोग आ गए. सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. महिला के बेटे ने इस मामले में पुलिस में तहरीर दी है.

इसे भी पढ़ें:-साढ़े 6 साल बाद गिरफ्त में आया 20 हजार का इनामी, यूपी के साथ एमपी में है वांछित

पीड़िता कमलेश गुप्ता ने बताया कि जब वह लोहर्रा रोड पर प्रकाश एकेडमी के पास थीं तभी एक ने आगे और दूसरे ने पीछे से उन्हें कवर कर लिया और उनके गले से चेन व पेंडल खींच लिया. उनके विरोध करने पर तमंचा दिखाकर भाग गए. तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल के साथ ही बदमाशों की खोज में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details