हाथरस: जिले के सासनी कस्बे में दूध लेने जा रही एक महिला के गले से बदमाशों ने सोने की चेन और पेंडल खींच लिया और तमंचा दिखाकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित महिला ने इसकी जानकारी कोतवाली सासनी में दी है.
दरअसल, सासनी कस्बे के रामलीला ग्राउंड में रहने वाले दिनेश चंद गुप्ता की पत्नी कमलेश गुप्ता मंगलवार की सुबह रोजाना की तरह दूध लेने निकली थीं. जब वह प्रकाश एकेडमी के बराबर लोहर्रा रोड पर पहुंची थी तभी बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पास रुक गए. एक ने उन्हें आगे से कवर किया और दूसरे ने पीछे से और उनके गले में पड़ी सोने की चेन और पेंडल खींच लिया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाश तमंचा दिखाकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर कुछ लोग आ गए. सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. महिला के बेटे ने इस मामले में पुलिस में तहरीर दी है.