उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप मामला: मंत्री-सांसद का विरोध, लगे गो बैक के नारे - हाथरस समाचार

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की शिकार किशोरी की मौत के बाद योगी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. बुधवार को प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी व सांसद राजवीर सिंह दिलेर हाथरस गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंचे. इस दौरान उन्हें भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पीड़ित परिवार व गांव वालों ने मंत्री-सांसद गो बैक के नारे लगाए.

hathras news
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद राजवीर सिंह दिलेर.

By

Published : Sep 30, 2020, 6:14 PM IST

हाथरस:जिले में किशोरी के साथ दरिंदगी की घटना और उसकी मौत के बाद आम जनता का सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है. बुधवार को प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी व सांसद राजवीर सिंह दिलेर हाथरस गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंचे.

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद राजवीर सिंह दिलेर.

इस दौरान डीएम-एसपी भी प्रभारी मंत्री के साथ थे. पीड़ित परिवार व गांव वालों ने मंत्री-सांसद गो बैक के नारे लगाए. ग्रामीणों ने नेताओं का जमकर विरोध किया. पीड़ित परिवार ने आरोपियों को फांसी और लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.

सांसद राजवीर दिलेर ने कहा कि यह मेरा परिवार है. मैं भी दलित समाज से हूं. लड़की के शव का जिस तरह से अंतिम संस्कार किया गया उस पर सांसद ने कहा कि यह जो भी हुआ गलत हुआ. सांसद ने परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में जो भी कार्रवाई हो सकती है, वह की जाएगी. सांसद राजवीर दिलेर ने कहा कि वह इस मसले पर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details