उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः दर्शन करने जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत - ट्रक ने छात्रा को कुचला

हाथरस जिले में शनिवार शाम को एक 12वीं की छात्रा को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रही थी.

मौके पर लगी भीड़
मौके पर लगी भीड़

By

Published : Jun 13, 2020, 9:51 PM IST

हाथरसः सिकंदराराऊ रोड पर शनिवार को आदर्शनगर के पास साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंद दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आगे चल रही उसकी बड़ी बहन चोटिल हो गई. दोनों बहनें चौबे वाले महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रहीं थी. हाथरस गेट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मौके पर लगी भीड़

बताया जा रहा है कि कोतवाली सदर क्षेत्र के भूरापीर गली नंबर-4 में रहने वाले अतुल वार्ष्णेय की दो बेटियां गुनगुन और रिया शनिवार की शाम अलग-अलग साइकिलों पर सवार होकर सिकंदराराऊ रोड पर चौबे वाले महादेव मंदिर में दर्शन के लिए जा रहीं थी. जैसे ही दोनों बहनें आदर्श नगर पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने गुनगुन को रौंद दिया. उसके आगे चल रही उसकी बड़ी बहन रिया बाल-बाल बच गई.

20 साल की गुनगुन सीमेक्स स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा थी. हादसे के बाद मौके पर की भीड़ लग गई. चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग निकला. सूचना के बाद गुनगुन के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है. पुलिस फरार चालक की तलाश का जा रही है और ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस इलाके में पहले भी सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details