हाथरस: जिले में एडी हेल्थ डॉ. गीता ने कोरोना से लड़ने के लिए की गई तैयारियों का हाल जाना. कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के इलाज, बचाव और अन्य बातों के बारे में जाना. उन्होंने बागला जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करते हुए तैनात चिकित्सकों और स्टाफ के संबंध में भी जानकारी ली. साथ ही कोविड-19 अस्पताल का भी निरीक्षण किया.
हाथरस: एडी हेल्थ ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण - हाथरस जिला अस्पताल
यूपी के हाथरस में बुधवार को एडी हेल्थ डॉ. गीता प्रधान जिला अस्पताल पहुंचीं. यहा उन्होंने सबसे पहले आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया.
एडी हेल्थ डॉ. गीता प्रधान अलीगढ़ मंडल बुधवार को हाथरस जिला अस्पताल पहुंचीं. यहां उन्होंने सबसे पहले आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर की नाली में गंदगी पर नाराजगी जताते हुए, उसे साफ कराने की बात कही. सीएमएस डॉ. आईवी सिंह से आईसोलेशन वार्ड से संबंधित दवाओं, स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. साथ ही कुछ कमियों को दूर करने के निर्देश दिए.
इसके बाद एडी सेंट्रल ड्रग स्टोर पहुंचीं. यहां उन्होंने पीपी किट और कोरोना संक्रमित रोगी को दी जाने वाली दवाओं के स्टॉक के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सैनिटाइजर और मॉस्क की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. एडी ने विदेश से आए लोगों, होम क्वारंटाइन किए लोगों और अन्य राज्यों से आए लोगों के बारे में विस्तार से जाना.