हाथरस:जिले के कस्बा सादाबाद में एलपीजी गैस का एक कैप्सूल लीक होने पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. स्थानीय फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर लीकेज को काफी कम किया. जिसके बाद में रिफाइनरी से आई टीम ने जिस पर पूरी तरह से काबू पाया. यदि किसी तरह से इस कैप्सूल में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. यह कैप्सूल मथुरा रिफायनरी से काशीपुर के लिए चला था.
हाथरस: एलपीजी कैप्सूल से गैस रिसाव, बड़ा हादसा टला - मथुरा रिफायनरी
मथुरा जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मथुरा रिफायनरी से इंडियन गैस से भरे तीन कैप्सूल काशीपुर के लिए चले थे, जिसमें अचानक से गैस का रिसाव होने लगा. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थित पर काबू पाया.
इंडियन गैस से भरे तीन कैप्सूल
गैस से भरे तीन कैप्सूलों में हुआ रिसाव:
- मथुरा रिफायनरी से इंडियन गैस से भरे तीन कैप्सूल काशीपुर के लिए चले थे.
- जिसमें 17 टन गैस भरी हुई थी.
- यह तीनों कैप्सूल सादाबाद कोतवाली इलाके में एक पेट्रोल पंप के सामनें में खाली पड़े प्लॉट में खड़े थे.
- रविवार को एक कैप्सूल का प्रेशर मीटर बंदर ने तोड़ दिया जिससे उसमें की गैस लीक होने लगी.
- गैस लीक होने की जानकारी चालक क्लीनर को लगी तो उनके हाथ-पैर फूल गए.
- स्थानीय फायर कर्मियों ने प्रयास कर गैस के रिसाव को काफी हद तक कम कर दिया था.
हमने काफी हद तक लीकेज पर काबू पा लिया है. बाहर से टीम आकर इसे पूरी तरह से ठीक करेगी. उन्होंने बताया कि कस्बा सादाबाद को तबाह करने के लिए एलपीजी के यह तीन कैप्सूल काफी थे.यदि इस कैप्सूल में इसी तरह से आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.यह तो गनीमत रही कि कैप्सूल से हो रहे रिसाव को स्थानीय फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जल्दी ही कम कर दिया था.
राजकुमार सिसोदिया,फायर ऑफिसर,सादाबाद