हाथरस:जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके में रहने वाली एक युवती को शादी की खरीदारी करने के बहाने दिल्ली ले जाकर कुछ लोगों ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता ने लगाया आरोप
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी के लिए नफीसा नाम की एक महिला ने उसके परिवार को कासगंज के सहावर के रहने वाले सौबी का रिश्ता बताया था. बातचीत के बाद रिश्ता तय हो गया था. शादी से पहले ससुराल वालों ने बाजार से खरीदारी करने को कहा था. जिसके लिए वह उन सभी लोगों के साथ दिल्ली चली गई, लेकिन इन लोगों ने सामान की कोई खरीदारी नहीं की. वहां एक मकान में सौबी और गुड्डू ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने अपने आप को बेचे जाने का भी आरोप लगाया है.