हाथरस :जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से अष्टधातु की तीन मुर्तियां बरामद हुई हैं. इन मुर्तियों को अपराधियों ने डेढ़ साल पहले एक मदिर में डकैती डालकर लूटी थी.
इस तरह अपराधियों ने डकैती को दिया था अंजाम
सिकन्द्राराऊ कोतवली क्षेत्र के कस्बा पुरदिलनगर स्थित श्री ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर में डेढ़ साल पहले बदमाशों ने मन्दिर के पुजारी व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया था. बदमाश मन्दिर में स्थापित चार बहुमुल्य अष्टधातु की मूर्तियों को लूटकर फरार हो गये थे. इस सम्बन्ध में कमल महेश्वरी निवासी मुख्य बाजार पुरदिलनगर थाना सिकन्द्राराऊ ने सिकन्द्राराऊ कोतवली में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस व एसओजी ने एक मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनमें से तीन मूर्तियों को बरामद किया है.
बरामद अष्टधातु की तीन मूर्तियां
गठित टीमों द्वारा लगातार हो रहे थे प्रयास
टीमों द्वारा इस घटना के खुलासे हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे. मंगलवार को एसओजी टीम व सिकन्द्राराऊ कोतवली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मन्दिर में हुई डकैती की घटना का खुलासा हुआ है. इस डकैती में शामिल 4 अभियुक्तों को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मन्दिर से लूटी गईं तीन बहुमूल्य मूर्तियां भी बरामद की गई हैं. इसके अलावा दो अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस व एक खोखा भी बरामद हुआ है. पुलिस का दावा है कि शेष वांछित अभियुक्तों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये हैं गिरफ्तार अभियुक्त
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद प्रमोद जाटव पुत्र गिर्राज सिंह निवासी मूर्ति वाली गली काली मन्दिर के पास लाला का नगला थाना कोतवाली नगर हाथरस, आशिक उर्फ गुल्ला पुत्र बिलालुद्दीन निवासी बिसाना ओझा वाली रोड गम्भीर पट्टी थाना चंदपा, दीपू पुत्र खजान सिंह निवासी बिसाना मेन रोड थाना चंदपा, तथा जावेद पुत्र इतवारी खां निवासी बिसाना थाना चंदपा जिला हाथरस को गिरफ्तार किया है.
यह हुई बरामदगी
अपराधियों के पास से राधारानी जी की मूर्ति, श्री मुरली मनोहर कृष्ण जी की मूर्ति, श्री लड्डू गोपाल जी की मूर्ति, दो तमंचे, चार कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस टीम को 25 हजार का मिलेगा इनाम
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि एसओजी टीम तथा सिकंदराराऊ कोतवाली की टीम के द्वारा मुठभेड़ में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके पास से मंदिर से लूटी गई तीन मूर्तियां बरामद की गई हैं. इन चारों के खिलाफ सिकंदराराऊ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया इस टीम को उनके द्वारा 25 हजार नकद इनाम दिया जाएगा. मामले में सफलता देर से मिली है, लेकिन पुलिस इस कामयाबी से खुश है.