हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में हाथरस जंक्शन कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी बीमा कराने के नाम रुपये ऐंठने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल फोन, एक लैपटाप, 4 एटीएम कार्ड, 12 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 2 डीएल और 3150 रुपये बरामद किए हैं.
चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक फरार - delhi news
प्रदेश के हाथरस जिले में हाथरस जंक्शन कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी बीमा कराने के नाम पर रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गुजरात के रहने वाले एक शख्स की तलाश है.
चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि वीरेंद्र कुमार की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस तफ्तीश में साइबर सेल की टीम और हाथरस जंक्शन पुलिस को लगाया गया था. उन्होंने चार अभियुक्तों को पकड़ा है. गुजरात के रहने वाले एक शख्स की तलाश है.