हाथरसः हाथरस गेट पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने रविवार को भगवंतपुर में छापेमारी कर जहरीली शराब बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. वहीं शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली स्प्रिट और यूरिया खाद भी मिली है.
रविवार को हाथरस गेट कोतवाली के एसएचओ मनोज कुमार शर्मा, उनकी टीम और आबकारी विभाग की टीम ने गांव भगवंतपुर में रघुवर दयाल के गोदाम पर दबिश दी. वहां उन्हें अवैध रूप से केमिकल और यूरिया खाद में पानी मिलाकर अवैध शराब तैयार करते लोग मिले. इस शराब को यह लोग प्लास्टिक के पौवे (क्वार्टर) में भरकर ढक्कन लगाकर मशीन से सील कर रहे थे. पता चला है कि ये लोग इस शराब को हाथरस और मथुरा जिले के गांवों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे.