उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः जहरीली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, यूरिया-स्प्रिट के साथ 4 गिरफ्तार - हाथरस गेट पुलिस

यूपी के हाथरस जिले में पुलिस ने जहरीली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से भारी मात्रा में यूरिया और स्प्रिट बरामद हुई है. मामले में चार लोगों को मौके से गिरफ्तारी किया गया है.

etv bharat
नकली शराब के साथ गिरफ्तार.

By

Published : Aug 16, 2020, 8:59 PM IST

हाथरसः हाथरस गेट पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने रविवार को भगवंतपुर में छापेमारी कर जहरीली शराब बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. वहीं शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली स्प्रिट और यूरिया खाद भी मिली है.

नकली शराब के साथ गिरफ्तार.

रविवार को हाथरस गेट कोतवाली के एसएचओ मनोज कुमार शर्मा, उनकी टीम और आबकारी विभाग की टीम ने गांव भगवंतपुर में रघुवर दयाल के गोदाम पर दबिश दी. वहां उन्हें अवैध रूप से केमिकल और यूरिया खाद में पानी मिलाकर अवैध शराब तैयार करते लोग मिले. इस शराब को यह लोग प्लास्टिक के पौवे (क्वार्टर) में भरकर ढक्कन लगाकर मशीन से सील कर रहे थे. पता चला है कि ये लोग इस शराब को हाथरस और मथुरा जिले के गांवों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि हाथरस गेट पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम ने दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. शराब के रैपर, खाली डिब्बे, बनी हुई शराब, केमिकल और स्प्रिट छापेमारी के दौरान मिली है.

पिछले दिनों पंजाब में जहरीली शराब पीने से तमाम लोगों की जान चली गई थी. ऐसे में इस अवैध शराब को पकड़ा जाना पुलिस और आबकारी टीम की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details