उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने छापेमारी कर दो फर्जी कॉल सेंटर पकड़े - हाथरस के सदर क्षेत्र और कोतवाली गेट क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दो फर्जी कॉल सेंटर पकड़े गए हैं. पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से छापामार कार्रवाई की है.

दो फर्जी कॉल सेंटर पकड़े
दो फर्जी कॉल सेंटर पकड़े

By

Published : Feb 7, 2021, 12:09 PM IST

हाथरसः जिले में सदर कोतवाली पुलिस व हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में एसओजी टीम की मदद से फर्जी काल सेंटरों पर छापामार कार्रवाई की है. दोनों ठिकानों से 19 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इन ठिकानों से 31 मोबाइल फोन, 10 नोटबुक, एक लैपटॉप ,एक रजिस्टर सहित पार्सल रेफर बरामद हुए हैं.

दो फर्जी कॉल सेंटर पकड़े

सदर कोतवाली क्षेत्र से 14 युवक, युवती पकड़े
कोतवाली सदर पुलिस ने फर्जी तरीके से संचालिक कॉल सेंटरों पर छापेमारी कर 14 युवक व युवतियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 20 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप व कॉल का रिकॉर्ड रखे जाने वाले रजिस्टर की भी बरामदगी की है.

दो फर्जी कॉल सेंटर पकड़े

खाते में पैसे डलवाकर भेजते थे नकली सामान
यह लोग विभिन्न नंबरों पर कॉल करके भारी छूट का प्रस्ताव ग्राहकों को दिया करते थे. उन्हें झांसे में लेकर अपने खाते में पैसा डलवा लेते थे और असली सामान की जगह नकली सामान भेजा करते थे.

दो फर्जी कॉल सेंटर पकड़े
सदर कोतवाली क्षेत्र से यह लोग पकड़ेकोतवाली सदर क्षेत्र के बाला पट्टी मोहल्ले में चल रहे कॉल सेंटर से दुर्गेश कुमार निवासी हतीसा, सन्तोष निवासी बाला पट्टी, राहुल शर्मा निवासी माधव बिहार कॉलोनी, लोकेश कुमार निवासी हतीसा, अनवर ,इमरान, महरवान व अफरान निवासीगण लाला का नगला, सौरव शर्मा निवासी इगलास अड्डा, सुन्दरम निवासी घंटाघर, अभिषेक निवासी राममन्दिर के पास पीपल चौक, श्रीनगर, माही निवासी तमन्ना गढी, प्रीती , मोनिका ,सुमन को पकड़ा है.हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने पकड़े 5 लोगहाथरस गेट कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में ज्योतिष के नाम पर कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है. इसमें पांच लोगों दुष्यन्त पुत्र धीरेंद्र निवासी विष्णुपुरी, कृष्ण कन्हैया पुत्र राम कुमार रावत निवासी दयानतपुर, तुषार मलिक पुत्र गुलशन मलिक निवासी नेहरु कॉलोनी, रजत पारासर पुत्र जितेंद्र पारासर निवासी कॉशीराम कॉलोनी और शिवम पुत्र राकेश कुमार निवासी विष्णुपुरी को दयानतपुर में संचालित कॉल सेंटर से गिरफ्तार किया गया है. भेजते थे फर्जी सामानपकड़े गए लोगों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन, 10 नोट बुक व पार्सल रैपर बरामद हुए हैं. यह लोग भी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नंबरों पर फोन कर सामान भेजने के नाम पर, कभी बीमा बेचने के नाम पर कॉल करते थे. कॉल कर अपने खाते में पैसा डलवा देते और फर्जी सामान यहां से भेजते थे.

मुकदमा दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details