हाथरस: जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव दरकई के पास गंदे नाले के किनारे गोवंश के अवशेष पड़े मिले हैं. गोवंश के अवशेष पड़े होने की जानकारी पर वहां गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर लोगों की पुलिस से कहासुनी भी हुई.
गोवंश के मिले अवशेष
गांव दरकई में एक गोशाला है. इसके नजदीकी बुधवार की सुबह गोवंश के अवशेष पड़े हुए थे. इस बात की जब जानकारी लोगों को हुई तो वहां भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में मिले गोवंश के इन अवशेषों को जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर गढ़वा दिया. इस दौरान पुलिस के लोगों की स्थानीय लोगों से कहासुनी भी हुई. गोशाला की देखभाल करने वाली महिला ने बताया कि गोशाला में 120 गौवंश थे, जिनमें से चार -पांच गाएब हुए हैं.
दबा दिए गए अवशेष
वहीं एक ग्रामीण सतीश कुमार ने बताया कि गोवंश के चार, पांच सिर मिले हैं. मलवा भी पड़ा मिला था. पुलिस आई और जेसीबी से सब दबवा दिया. उसने बताया कि पुलिस वाले मामले को दबाने के लिए बदतमीजी कर रहे थे.