उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे से विवाद के दौरान तमंचे से चली गोली, पूर्व प्रधान घायल - hathras police

हाथरस जिले के हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के बाघाऊ गांव में एक पूर्व प्रधान और उनके बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. छीना-झपटी के दौरान पूर्व प्रधान के बेटे के हाथ से तमंचा चल गया और पूर्व प्रधान गोली लगने से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

बेटे से विवाद के दौरान तमंचे से चली गोली
बेटे से विवाद के दौरान तमंचे से चली गोली

By

Published : Apr 1, 2021, 10:36 PM IST

हाथरस: हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के बाघाऊ गांव में एक पूर्व प्रधान गोली लगने से घायल हो गए. आनन-फानन पूर्व प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम हाथरस अंजलि गंगवार व सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह ने गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

जानकारी देते एसपी.

दरअसल, गुरुवार शाम को हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र बाघऊ गांव में पूर्व प्रधान बॉबी पुत्र इंद्रपाल का अपने बेटे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बॉबी का बेटा हाथ में तमंचा लिये हुए था, जिसे बॉबी बेटे के हाथ से छीन रहे थे तभी अचानक तमंचे से गोली चल गई, जो बॉबी को जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े. परिवार के लोग आनन-फानन में पूर्व प्रधान बॉबी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम हाथरस अंजलि गंगवार व सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह ने गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल की. घायल पूर्व प्रधान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 24 से अधिक महिलाएं झुलसी

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस को जानकारी हुई कि हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र बाघऊ गांव में पूर्व प्रधान गोली लगने से घायल हुए हैं. परिजनों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. एसपी ने बताया कि इस संबंध में परिजनों द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी. जानकारी होते ही सीओ सिकंदराराऊ और थाने की पुलिस द्वारा गांव में जाकर जांच की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि शाम को बॉबी और उनके बेटे में किसी बात को लेकर छीना-झपटी हो रही थी. तभी उनके बेटे के हाथ से तमंचा चल गया और गोली लगने से पूर्व प्रधान घायल हो गए. एसपी ने बताया कि सीओ सिकंदराराऊ द्वारा इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details