हाथरस: हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के बाघाऊ गांव में एक पूर्व प्रधान गोली लगने से घायल हो गए. आनन-फानन पूर्व प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम हाथरस अंजलि गंगवार व सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह ने गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
दरअसल, गुरुवार शाम को हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र बाघऊ गांव में पूर्व प्रधान बॉबी पुत्र इंद्रपाल का अपने बेटे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बॉबी का बेटा हाथ में तमंचा लिये हुए था, जिसे बॉबी बेटे के हाथ से छीन रहे थे तभी अचानक तमंचे से गोली चल गई, जो बॉबी को जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े. परिवार के लोग आनन-फानन में पूर्व प्रधान बॉबी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम हाथरस अंजलि गंगवार व सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह ने गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल की. घायल पूर्व प्रधान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.