उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य की जनता मोदी और योगी के पीछे खड़ी है : राधा मोहन सिंह - Radha Mohan Singh

हाथरस में पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी अपने परिवार के विषय में नहीं सोचते हैं. हम सब उनके परिवार हैं. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सम्मेलन में लोग आ रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह

By

Published : Dec 29, 2021, 11:03 PM IST

हाथरस: पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज अनुसूचित जाति के 45 एमपी, 12 मंत्री, तीन राज्यपाल हैं. इतना ही नहीं, राष्ट्रपति भी अनुसूचित जाति के हैं. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण संभव हुआ है. इससे पहले किसी सरकार के दौरान ऐसा नहीं हुआ था.

अनुसूचित मोर्चा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया के चप्पे-चप्पे में जिस मथुरा, काशी की चर्चा होती है वह उत्तर प्रदेश में है. दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा होती है. दुनिया के कोने-कोने में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की चर्चा होती है. उत्तर प्रदेश दुनिया में सिरमौर प्रदेश है लेकिन मोदी और योगी से पहले उत्तर प्रदेश प्रश्नों का प्रदेश था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह

उन्होंने कहा कि पहले गरीबों के यहां माताएं लकड़ी से चूल्हे पर खाना बनाती थीं. खुले में शौच जाती थीं. गोवंश चोरी हो जाया करते थे. लेकिन, आज उसी गरीब का बेटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं. वह गरीबों के आंसू पोंछने का काम किये हैं.

राधामोहन सिंह ने कहा कि पहले प्रदेश के खजाने का मुंह सैफई गांव की ओर खुलता था. राजीव गांधी ट्रस्ट का मुंह अमेठी और रायबरेली की ओर खुला करता था. लेकिन, जब से मोदी और योगी आए हैं, सरकार का खजाना देश की जनता और गरीबों के लिए खुला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी एक परिवार ने राज किया है. दिल्ली में भी एक राजकुमार है. यह कहते हुए उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या आप उसका नाम जानते हैं? उत्तर प्रदेश में एक परिवार ने वर्षों तक राज किया. उसमें भी एक राजकुमार है. इनके परिवार के लोग गरीबों और महिलाओं के लिए नारे तो लगाते थे लेकिन शाम होने के बाद वह गरीबों के लिए काम नहीं करते थे. उनका वंश कैसे मजबूत हो उसमें पूरी ताकत लगा देते थे. उन्होंने सपा और कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि नारे तो वे लोग लगा रहे थे गरीबों के लिए और महिलाओं के लिए, लेकिन अपने वंश की मजबूती के लिए काम किया करते थे.

इसे भी पढ़ेंःरणनीति बनाने में जुटे राधा मोहन सिंह, क्या तोड़ पाएंगे अमित शाह का रिकॉर्ड


राधा मोहन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जाति, बिरादरी के चक्कर में नहीं आना है. मोदी और योगी अपने परिवार के विषय में नहीं सोचते हैं. हम सब उनके परिवार हैं. राजकुमार का तो परिवार है. वह सत्ता में आएगा तो परिवार के बारे में सोचेगा. मोदी सत्ता में हैं तो परिवार नहीं, देश की चिंता कर रहे हैं. इस बार के चुनाव में हम फिर योगी को आशीर्वाद दें, ताकि मोदी के मार्गदर्शन में फिर योगी सरकार आए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details