उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर बोले पूर्व विधायक, कहा- परास्त होगें गद्दी पर बैठे अंहकारी

यूपी के हाथरस जिले में किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस किसान दिवस के रूप में मनाया गया. जिले के कस्बा सादाबाद में चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के नीचे लोगों ने हवन-यज्ञ किया. साथ ही किसान नेताओं ने विचार गोष्ठी कर नए किसान कानून को किसानों का विरोधी बताया.

etvbharat
परास्त होगें गद्दी पर बैठे अंहकारी

By

Published : Dec 23, 2020, 3:59 PM IST

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस किसान दिवस के रूप में मनाया गया. जिले के कस्बा सादाबाद में चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के नीचे लोगों ने हवन- यज्ञ किया. किसान नेताओं ने विचार गोष्ठी कर नई किसान विरोधी कानून की सच्चाई लोगों के सामने रखी.

परास्त होगें गद्दी पर बैठे अंहकारी

किसान नेताओं ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास किया हवन-यज्ञ


जिले के कस्बा सादाबाद में चौधरी चरण सिंह पार्क में किसान और किसान नेता एकत्र हुए. सभी ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बाद में हवन-यज्ञ का आयोजन भी हुआ. यहां मौजूद सभी लोगों ने इस हवन यज्ञ में अपनी-अपनी आहुति दी. मौजूद किसान नेताओं ने किसानों को किसान कानून के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह नया किसान कानून किसान विरोधी है.

किसान जीतेगा


किसान नेता व पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी ने कहा कि हम बता देना चाहते हैं कि किसान किसी भी हद तक जा सकता है. अभी आप देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की पुलिस जहां भी दस-बीस किसान एकत्र होते हैं या दिल्ली कूच करने की सोचते हैं तो उन्हें रोक देती है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति ज्यादा दिन रहने वाली नहीं है, साथ ही किसानों से टकराना इस सरकार के हित में नहीं है. उन्होंने बताया कि अच्छे-अच्छे लोगों का अहंकार हमने टूटता देखा है. उन्होंने राम का जिक्र करते हुए कहा कि सोलह-अट्ठारह साल के किशोर राम के साथ लड़ कर हमारे पूर्वजों ने एक अहंकारी को पराजित कर दिया था.

फिलहाल चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसानों ने नए किसान कानून का विरोध करते हुए हुंकार भरी है. वह कितने सफल होंगे यह तो वक्त ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details