हाथरस: कोरोना जैसी घातक बीमारी की वजह से जहां देशभर के लोग लॉकडाउन में अपने-अपने घरों पर रहकर जान बचा रहे हैं, वहीं यह लॉकडाउन कुछ लोगों की जान के लिए खतरा भी बन गया है. ऐसा ही एक मामला यूपी के हाथरस से सामना आया है, दरअसल, गंभीर बीमारी से जूझ रहे शंकर लाल शर्मा नाम के पूर्व फौजी को इलाज न मिल पाने से वे खासा परेशान है और इसके लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है.
भारतीय वायु सेना के सैनिक के रूप में 1965 और 1971 की जंग लड़ने वाले जिले के गांव कोका के रहने वाला 76 साल के शंकर लाल शर्मा बैनमैरो की गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहे हैं. उनका दिल्ली के मैक्स अस्पताल में कैंसर यूनिट में इलाज चल रहा है. दरअसल, उनके शरीर में खून जरूरत के मुताबिक बनना बंद हो गया. दिल्ली में 23 मार्च को उनका डॉक्टर को दिखाने का अपॉइंटमेंट था, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह कैंसल हो गया. ऐसी स्थिति में डॉक्टर ने उन्हें दवाई खाने की सलाह दी है.