उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: छात्रवृत्ति घोटाला मामले में पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार - breaking news

यूपी के हाथरस में छात्रवृत्ति घोटाले मामले में पूर्व समाज कल्याण अधिकारी को आर्थिक अपराध शाखा कानपुर की टीम ने गिफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी पर 1 करोड़ 52 लाख 45 हजार रुपये गबन करने का आरोप है.

छात्रवृत्ति घोटाले मामले में पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार.

By

Published : Sep 2, 2019, 5:42 PM IST

हाथरस:जिले में सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के पंत चौराहे से आर्थिक अपराध शाखा कानपुर की टीम ने पूर्व समाज कल्याण अधिकारी को गिरफ्तार किया है. उस पर स्कूल प्रबंधन से मिलकर छात्रवृत्ति की एक करोड़ 52 लाख 45 हजार रुपये के गबन का आरोप है. आरोपी रिटायर हो चुका है. एसपी हाथरस ने बताया कि थाना सिकंदराराऊ में 2013 में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. उसकी विवेचना आर्थिक अपराध शाखा कानपुर ने की थी. उन्होंने ही इस अधिकारी को गिरफ्तार किया है.

छात्रवृत्ति घोटाले मामले में पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार.

1 करोड़ 52 लाख 45 हजार की छात्रवृत्ति का गबन का मामला
सहारनपुर के धोबी घाट रामनगर पठानपुर के रहने वाले वीरेंद्र पाल सिंह अब रिटायर हो चुके हैं. वह 2012 -13 में हाथरस जनपद में जिला समाज कल्याण अधिकारी व प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे. उस वक्त उन्होंने कपासिया की ठाकुर राजपाल सिंह इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के साथ मिलकर एक करोड़ 52 लाख 45 हजार की छात्रवृत्ति का गबन किया था. उसके बाद इस पर पर आए जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी.

साल 2016 में आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई थी जांच
साल 2016 में इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी गई थी. यह शाखा इस मामले की विवेचना कर रही थी. विवेचना में और भी मामले सामने आये हैं,ये भी बताया जा रहा है.

थाना सिकंदराराऊ में 2013 में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. उसकी विवेचना आर्थिक अपराध शाखा कानपुर से हुई थी. उनके द्वारा रविवार को इस अधिकारी की गिरफ्तारी की गई है. यह भ्रष्टाचार अधिनियम सहित अन्य मामलों में पंजीकृत किया जाएगा.
सिद्धार्थ शंकर मीणा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details