उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार - हाथरस में पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की हाथरस पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार तमंचे और एक कार बरामद की गई है.​​​​​​​

पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार.

By

Published : Oct 16, 2019, 10:53 AM IST

हाथरस: जिले के हाथरस थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एनएच 93 पर स्थित एसकेजे मेटल्स कंपनी के पास से 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार तमंचे और एक कार बरामद की गई है. ये लुटेरे फिल्मी अंदाज में मंडी समिति से जाने वाले अनाज के ट्रकों को निशाना बनाकर चालक-परिचालक को बंधक बनाकर ट्रकों को लूट कर फरार हो जाते थे.

पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार.

फिल्मी अंदाज में करते थे लूट

  • पुलिस को लुटेरों के एसकेजे मेटल्स कंपनी रुहेरी के पास होने की सूचना मिली थी.
  • इसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
  • पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि मंडी समिति से जाने वाले ट्रकों को अपना शिकार बनाते थे.
  • पहले ट्रक के पीछे दो बाइक लगा देते थे और एक बाइक सवार बदमाश चलते ट्रक पर चढ़ जाता था.
  • रस्सी काटकर अनाज की बोरियां सड़क पर गिरा देते थे.
  • दूसरी ओर कार में सवार लुटेरे ट्रक वाले को ओवरटेक कर बोरिया गिरने का इशारा देते थे.
  • ट्रक रुकते ही चालक और परिचालक को बंधक बनाकर सुनसान इलाके में फेंक दिया करते थे.

यह भी पढ़ें: कन्नौज: फिर दिया तीन तलाक, नहीं दिख रहा कानून का कोई असर

पुलिस ने पांच शातिर लुटेरों को चार तमंचा और कार सहित गिरफ्तार किया है. गिरोह के अन्य सदस्यों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पूछताछ पर बदमाशों ने बताया कि यह मंडी समिति से जाने वाले ट्रकों को निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे.
-प्रदीप कुमार, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details