हाथरस:जिले में सोमवार को ईटीवी भारत ने इंटर की केमिस्ट्री परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर वायरल होने और बुधवार को इंटर की अंग्रेजी परीक्षा के प्रश्नों के उत्तर वायरल होने की खबर प्राथमिकता पर दिखाई थी. ईटीवी भारत ने एडी बेसिक से भी इसकी पुष्टि की थी.
इस खबर के बाद पुलिस और प्रशासन के लोग सक्रिय हो गए. बृहस्पतिवार को मुरसान ब्लाक के चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज बंका पर छापा मारकर उसके बाहर से तीन सॉल्वर सहित प्रिंसिपल और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है.
बोर्ड परीक्षा की पकड़ी गई सॉल्व कॉपी. एसओजी की टीम से मिली मदद
एक सॉल्वर कुलदीप ने कबूला कि हम परीक्षा की कॉपी लिख रहे थे. वहीं दूसरे सॉल्वर ने बताया कि वह अपनी बेटी को पेपर दिलाने आया था. एसडीएम रामजी मिश्रा ने बताया कि सेंटर पर कुछ लोग लिस्ट शुदा कापियों के साथ पकड़े गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि विशेष रूप से एसओजी की टीम की इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
प्रबंधक सहित संबंधित दोषीयों पर कार्रवाई के आदेश
रामजी मिश्रा का कहना है कि कॉलेज के प्रिंसिपल, प्रबंधक सहित जो संबंधित दोषी पकड़े गए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सेंटर को डिबार करने की भी सिफारिश की जाएगी. वहीं सीओ राम शब्द ने बताया कि एक मजिस्ट्रेट भी परीक्षा पर निगाह रखने के लिए तैनात थे. उन्होंने बताया कि 21 कॉपियों के साथ यह लोग पकड़े गए थे. परीक्षा के प्रश्न इन लोगों तक कैसे पहुंचते थे इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-बरेली: ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर छात्रा दे रही परीक्षा, लोग कर रहे जज्बे को सलाम