उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: मामूली कहासुनी में दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर, कई घायल - हाथरस में दो पक्षों में मारपीट

उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार को कचौड़ी खा रहे दो युवकों के टकराने पर मामूली कहासूनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट और पथराव शुरू हो गया.

हाथरस में दो पक्षों मे जमकर चले ईंट पत्थर

By

Published : Oct 5, 2019, 9:47 AM IST

हाथरस :हाथरस के कस्बा सिकंदराराऊ के नौखेल मोहल्ले में कचौड़ी खा रहे दो युवकों के आपस में टकराने से विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्षों ने अपने-अपने लोगों को बुलाकर मारपीट की और जमकर पत्थर चले. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. इस हिंसा में 4 से 5 लोग घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी.

हाथरस में दो पक्षों मे जमकर चले ईंट पत्थर

क्या है पूरा मामला

  • शुक्रवार की शाम कस्बा के मोहल्ला नौखेल में जाकिर अपने एक साथी के साथ कचौड़ी खा रहा था.
  • वहां से गुजर रहे दो लोगों से किसी बात को लेकर टकराहट हो गई. देखते ही देखे दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.
  • इसके बाद दोनों ही पक्षों ने अपने-अपने लोगों को बुला लिया. इसके बाद सभी के बीच पथराव हुआ.
  • मौजूद कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन तब तक इस झगड़े में 4 से 5 लोग घायल हो गए.
  • घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

दो लड़के कचौड़ी खा रहे थे. उनकी वहां से गुजर रहे दो लड़कों से कहासुनी हो गई. बाद में दोनों पक्षों ने फोन कर अपने-अपने लोगों को बुला लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. कुछ समझदार लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
-राजीव कुमार, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details