हाथरस:जंक्शन कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण और प्लास्टिक पाउच, मेथनॉल, यूरिया खाद, रैपर बरामद किया है. साथ ही दो तमंचे, कार और बाइक भी बरामद की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हो चुकी है.
कंपनी का होलोग्राम लगाकर होती थी सप्लाई:
- हाथरस पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं.
- साथ ही यूरिया खाद, होलोग्राम के साथ दो तमंचे और कार, बाइक भी बरामद की गई है.
- पकड़े गए अभियुक्तों में भूरा उर्फ अरविंद, राजू उर्फ एमएलए, अजीत, कीर्तिपाल और राकेश हैं.
- इन लोगों के पास से भारी मात्रा में मेथनॉल मिलाकर बनाई गई शराब बरामद की गई है.
- पकड़े गए आरोपी विभिन्न कंपनी के होलोग्राम लगाकर आसपास के जिलों में शराब सप्लाई करते थे.
- इस हानिकारक शराब के सेवन से अब तक कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं.